Friday 29 May 2020

राजस्थान के सिरोही जिले में सबसे पहले युटुब की ओर से सिल्वर प्ले बटन किसे मिला?

क्या आप जानते हैं हिंदी वेब यूट्यूब चैनल ईश्वर लाल घांची का है जो कि राजस्थान के सिरोही जिले में रहते हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई में डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक में किया हुआ है और साथ में वह कंप्यूटर ओर मोबाइल के बारे में भी अच्छा नॉलेज रखते हैं सिरोही में सबसे पहले यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन हिंदी वेब यूट्यूब चैनल को मिला था जो कि ईश्वरलाल घांची का है इनके चैनल में लगभग 1000 से ज्यादा वीडियो है जिसे देख कर आप हमने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं यह अपने चैनल में टेक्निकल मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े टिप एंड ट्रिक्स बताते हैं जिससे कि आप अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं
ईश्वरलाल घांची ने अपने यूट्यूब चैनल हिंदी वेब को 5 अगस्त 2016 को चालू किया था उस समय ये अपने बड़े भाई के पास बच्चों को कंप्यूटर सीखते थे और जब फ्री होते थे तो अपना थोड़ा थोड़ा समय यूट्यूब में देते थे,पर वीडियो बनाना उसके घर वालों को पसंद नहीं था इसलिए उनको घर वालों के तने चुनने पड़ते थे फिर भी ईश्वर ने थे अपने दिमाग में एक बात बैठा दी थी कि 100000  सब्सक्राइबर ओर 1000 वीडियो पूरा करने का, जो कि उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दिया,फिर क्या सबह जल्दी उठना ओर रात को देर सोना, रविवार मतलब छुट्टी के दिन 5-6 वीडियो बनाना,पसीने में भीग कर भी वीडियो बनाना क्यों की पंखे की आवाज से पूरा वीडियो खराब हो जाता था | इतना कुछ करने के बाद भी उनके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर नहीं बड़ रहे थे फिर उनको यूट्यूब पर एक चैनल मिला जिसका नाम सुमन आर्य है इन्होंने इनके संपर्क किया,तो सुमन आर्य ने एक बहुत बड़ी बात कही जिसे ईश्वर ने अपने दिमाग में फिट कर दी वो ये थी कि वीडियो बनाए रहो, फिर क्या ईश्वर हिंदी वेब यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाते रहे ओर आज इनके 283000+ सब्सक्राइबर है,परंतु यहां पर आपको एक और सच्चाई बताने जा रहा हूं क्योंकि शायद आपको सुननी चाहिए,जब इनके 50000 सब्सक्राइबर थे तब इनको परिवार में थोड़ी समस्या के कारण अपना सिरोही शहर छोड़कर कहीं और नोकरी के लिए जाना पड़ा जिस कारण ये अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत कम वीडियो बना पाते थे फिर भी ये आज भी जब अपने नोकरी से फ्री होते है तब ये अच्छे अच्छे वीडियो बनाते है इन्होंने अपने जीवन में बहुत मेहनत कि फिर भी इनको अपनी मेहनत के अनुसार फल नहीं मिला, क्यू की शायद आपने सुना होगा कि आगे बढ़ते के लिए मेहनत और किस्मत दोनों का साथ चाहिए पर इनको किस्मत का साथ नहीं मिला,जिस कारण ये आज भी अपनी किस्मत से बहुत दुखी है,इन्होंने सब तरीके आजमाए परंतु को लाभ नहीं मिला,इनको एक बात का बहुत दुख होता है वो ये है कि लोग अमीरों की इज्जत करते है पर गरीबी की क्यू नहीं करते। पर आज भी जब ये फ्री होके अपने राजस्थान के सिरोही सिटी में जाते है तो वहा का सौंदर्य अपने वीडियो में जरूर बताते है राजस्थान के सिरोही सिटी के बारे में सब कुछ वीडियो के द्वारा देखना चाहते हैं तो इनके चैनल में आपको सिरोही के बारे में सभी वीडियो मिल जाएंगे जिससे कि आप सिरोही को अपने मोबाइल के अंदर देख सकते हैं इन्होंने अपने चैनल में अलग सभी सुप्रसिद्ध सिरोही की जगह को बताया है जैसे कि मंदिर है बगीचे हैं सिरोही का डेवलपमेंट है यह सब कुछ बताया है
ओर जब इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को बनाया था तो ठान ली थी कि राजस्थान के सिरोही जिले में सबसे पहले यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन लाने का, जो कि सबसे पहले हिंदी वेब यूट्यूब चैनल के मालिक ईश्वर लाल घांची ने करके दिखाया।

No comments:

Post a Comment